फर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी में बंद सजायफ्ता कैदी ने गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया | गम्भीर रूप से जख्मी कैदी को उपचार के लिये लोहिया अस्पताल भेजा गया| उसके पास मोबाइल फोन मिलने के बाद पूछतांछ की जा रही थी| तभी उसने प्रभारी जेलर के सामने मुंह से व्लेड निकाल कर गला काट लिया|
बीते जून 2015 से हत्या के मामले में बंद कैदी 37 वर्षीय अशोक शर्मा पुत्र शंकर लाल शर्मा ने किसी धारदार हथियार से गला काट लिया| वह जेल की हाई सुरक्षा में बंद था| गला कटने से कैदी गम्भीर हो गया| जिससे उसे उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा गया| जंहा डॉ० राजकिशोर मौजूद थे| उन्होंने हालत गम्भीर देख सर्जन डॉ० गौरव मिश्रा को फोन कर बुलाया और बंदी का उपचार शुरू किया|
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैदी अशोक शर्मा के पास मोबाइल होने की सूचना जेल विभाग को मिल रही थी| सोमबार को उसकी तलाशी करायी गयी तो मोबाइल निकला| जिसकी जाँच के लिये प्रभारी जेलर सीपी चंदेला ने उसे अपने पास बुलाया| पूंछतांछ के दौरान उसके पास एक मोबाइल भी बरामद हुआ| मोबाइल प्रभारी जेलर ने जप्त कर लिया| जिससे कैदी आक्रोशित हो गया और उसने जेलर के सामने ही मुंह से व्लेड निकाल कर गला काट लिया|
डीआईजी जेल वीपी त्रिपाठी ने जेएनआई को बताया की मोबाइल जप्त करने से आक्रोशित कैदी ने व्लेड से गला काटा है| उसे उपचार हेतु भेजा गया है| जेल में मोबाइल कहा से आता है और कौन चलवा रहा है इसकी गम्भीरता ने जाँच करायी जायेगी|