दुकान के विवाद में गयी पुलिस का हिन्दू महासभा से विवाद

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: दुकान का ताला तोड़कर समान सड़क पर फेंक देने के मामले में मौके पर गयी पुलिस का हिन्दू महासभा नेताओ से जमकर विवाद हो गया| जिसके बाद मामला बढ़ गया| कोतवाल पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगे| बाद में पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर समान दुकान के भीतर रखा दिया|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महादेव प्रसाद गली स्ट्रीट निवासी जितेंद्र मिश्रा पुत्र चन्द्रभान मिश्रा हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी,जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा, अभिषक वाजपेयी, रामजी मिश्रा के साथकादरी गेट चौकी पंहुचे| जंहा तहरीर दी| जिसमे जितेन्द्र ने कहा कि उसकी बस अड्डे के पास कब्रिस्तान की दुकानों में चश्मे की दुकान है| वह मंगलवार को शाम फतेहगढ़ किसी व्यावसायिक कार्य से गया था| जब वापस आया तो उसकी दुकान का समान सड़क पर टूटा और बिखरा हुआ पड़ा था और दुकान में दूसरे ताले पड़े थे|
जितेन्द्र ने कहा है कि राजू खान, इदरीश खान पुत्र फरमूद एवं शाकिर निवासी कब्रिस्तान लाल गेट व उसके तीन अज्ञात साथियों नेहथियार सहित आकर कीमती सामान लूट लिया| जितेन्द्र के अनुसार बीते लगभग 42 माह पूर्व इदरीश ने उससे डेढ़ लाख रूपये लेकर कहा था की वह कब्रिस्तान की जमीन का मुतबल्ली है| समय से किराया देते रहो और जीवन भर दुकान रखो| जिसकी उन्होंने कोई लिखा-पढ़ी नही दी| घटना की तहरीर मिलने पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज यशपाल गौतम हिन्दू वादी नेताओं के साथ मौके पर पंहुचे और बाहर पड़े सामान को बाहर से अंदर रखने को कहा जिस पर दूसरे पक्ष की महिलाएं विवाद करने लगी|
काफी देर विवाद होने के बाद उन्होंने आलाधिकारियों को अवगत कराया| जिसके बाद कोतवाल संजीब राठौर मौके पर आ गये} उनके बाद में सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा भी पंहुचे और महिला थानाध्यक्ष को बुलाकर विवाद कर रही महिलाओं को बैठा लिया|
पुलिस ने दुकान के शटर में अपना ताला डाल दिया| जिसके बाद हिन्दू नेता राजेश मिश्रा का सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा से पुन: विवाद हो गया| एसडीएम सदर अजीत सिंह ने मौके पर आकर दुकान का सामान भीतर रखा दिया और दुकान जितेन्द्र के कब्जे में दे दी| एसडीएम सदर ने बताया कि किसी का सामान इस तरह से फेंकना उचित नही है| तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी| मौके पर पीएसी व कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गयी|