पुलिस चौकी के सामने भूमि कब्जे के विवाद में किन्नरों ने किया हंगामा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) भूमि कब्जे के विवाद में किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर हो रहे निर्माण कार्य को रुका दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नबाब न्यांमत खां निवासी चंद्रकांत तिवारी ने पल्ला चौकी के सामने खाली पड़ी भूमि पर अपना निर्माण कार्य शुरु करा रहे थे। उसी दौरान मौके पर आशा किन्नर, साधना किन्नर, सुनीता किन्नर, अंजली किन्नर, रंगोली किन्नर आदि करीब दर्जन भर से अधिक किन्नर मौके पर आ गए। उन्होंने निर्माण कार्य का विरोध किया। किन्नरों ने बताया की जिस जगह पर निर्माण कार्य किया जा रहा है उस जगह पर किन्नरों का धार्मिक स्थल है, जहां दशको से किन्नर समाज के लोग पूजा करते चले आ रहे हैं। किन्नरों ने ताली पीटकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पल्ला चौकी प्रभारी योगेश कुमार मौके पर पंहुचे और दोनों पक्षों को थानें ले आए। चौकी प्रभारी ने अभिलेख मांगे तो चंद्रकांत ने अभिलेख दिखा दिए लेकिन किन्नर पक्ष अभिलेख नही दिखा। लिहाजा पुलिस ने अभिलेख तलब किए। पुलिस जांच कर रही है।