गरीबों का पैसा लूटकर विदेश भागे जा रहे देश के पूंजीपति: अखिलेश

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP

कन्नौज:सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीबों को लूटकर पूंजीपतियों की जेब भरी है। इसीलिए अमीर अब पैसे लेकर विदेश भाग रहे हैं। गंगा नदी को साफ करने के नाम पर अरबों रुपये का खेल हो चुका है। गंगा सफाई की तो छोड़ें, कन्नौज की काली नदी को ही भाजपा वाले साफ कर दें तो बड़ी बात होगी। अभी गठबंधन पर बात करना जल्दबाजी होगी किंतु कांग्रेस समेत सभी दलों के लिए रास्ते खुले हैं। सपा से हाथ मिलाने वाले दलों की लंबी लाइन है। पूर्वांचल एक्सप्रेस कब बनेगा पता नहीं ,पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को भाजपा अपना बताने के प्रयास में है। सपा कई राज्यों में लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
जीएसटी,नोटबंदी ने परेशान किया
अखिलेश यादव मंगलवार को जिले के गुरसहायगंज, कन्नौज सदर समेत आधा दर्जन निजी कार्यक्रमों में शरीक होने आए थे। पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कन्नौज में भाषण के दौरान कहा था कि गरीबों के खाते में रुपये आएंगे पर उलटा हुआ। जीएसटी, नोटबंदी ने आम जनता को केवल परेशान किया है।
कांग्रेस को सहयोगी दलों का सम्मान करना होगा : अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग उनको भी पकौड़ा बनाना सिखा दें। अभी तक पकौड़े व चाय की चर्चा खूब हो गई। अब सपा भाजपा सरकारों की सच्चाई पर चर्चा करेगी। कहा कि 2019 के लिए सपा तैयार है। जमीनी काम चल रहा है। जनता भी साथ में है।
नेताजी पिता, चाचा तो अनगिनत
मुलायम सिंह यादव के चुनाव लडऩे के सवाल पर कहा कि नेता जी उनके पिता हैं। वह जहां से चाहें लड़ें। चाचा शिवपाल पर पूछे सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि हमारे अनगिनत चाचा हैं।