परिषदीय विधालयों के स्वेटर वितरण की होगी जाँच:सांसद

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जनपद में लाखों रुपए का गोलमाल कर परिषदीय विद्यालय के नौनिहालों को जो स्वेटर वितरण किए गए वह किसी भी तरह से वैधानिक नहीं है| स्वेटर वितरण से खफा सांसद ने विभाग के खिलाफ जांच के लिए मुख्यमंत्री मंत्री व जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा है|
भोलेपुर के भीमसेन मार्केट स्थित पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार के आवास पर बुलाई गई प्रेस वार्ता में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि सरकार ने बजट में किसानों,मजदूरों,.आम जनता को काफी राहत दी है| उन्होंने वजट की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने 14 लाख करोंड़ रूपये केवल ग्रामीण विकास के लिए ही बजट दिया हैं| किसानों को निशुल्क बिजली कनेक्शन,उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन, शौचालय आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं|51 लाख प्रधानमंत्री आवास मंजूर किये गये है| उन्होंने कहा कि आधार केंद्रों पर अवैध वसूली हो रही है जो बंद होनी चाहिए|
बिजली विभाग पर भी उन्होंने काफी हमला किया सांसद ने कहा कि ग्राम टांडा बहरामपुर में बिजली कनेक्शन ना होने के बाद भी बिल लगातार आ रहा है| बिजली विभाग किसानों पर बिजली चोरी की एफआईआर लिख उनका उत्पीड़न करने पर उतारू है| सांसद वर्तमान में आलू की दरों पर संतुष्ट दिखे| उन्होंने कहा कि यदि आयु 400 से 500 कुंतल बिक्री हो रहा है| तो किसानों को कोई घाटा नहीं है| जनपद में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को स्वेटर वितरण की बात पर सांसद ने कहा कि बीएसए द्वारा अपने किसी खासम-खास व्यक्ति से लगाकर जनपद में घटिया किस्म के स्वेटर वितरित कराए गये| जूनियर में तो वितरण ही नही हुआ| जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,बेसिक शिक्षा मंत्री,जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने के लिए कहा गया है| सांसद स्वेटर वितरण को लेकर काफी खफा है| उन्होंने कहा कि जो इस स्वेटर वितरण की घोटाले में दोषी है उसको किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा| गलत करने वाले पर कार्रवाई होगी| शिक्षक किसी के दबाव में आकर गलत तरीके से स्वेटर वितरण ना करें| और ना ही बैक डेट में कोई बाउचर बनाये| उन्होंने जनपद की कानून व्यवस्था पर भी कड़ी चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये जनपद में पुराने पुलिस कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाये| पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, जिला महामंत्री विमल कटियार, शैलेन्द्र सिंह राठौर आदि रहे|