पत्रकारिता व्यवसाय नही बल्कि समाज सेवा का कार्य

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रूखाबाद:आवासविकास स्थित कृष्णादेवी बालिका डिग्री कालेज के सभागार में प्रिंट एंव इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के बैनर तले नवनिर्वाचित एसोसिएशन के पदाधिकारियों के सपथ ग्रहण एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया|
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि प्रिंट मीडिया एंव इलेक्ट्रानिक मीडिया समाज का दर्पण है। इस समाज में दोनो व्यक्त्वि अच्छे एंव बुरे का निर्धारण मीडिया को करना है। हमें अपनी जिम्मेदारी नही भूलनी चाहिए। समाज में यदि गलत हो रहा है तो उसे प्रकाशन करके प्रशासन एंव समाज को आइना दिखाना चाहिए। अच्छाई पर चलने वाला व्यक्त्वि अकेला रह जाता है। क्योंकि वर्तमान परिवेश में बुरे कामो को अंजाम देने वाले व्यक्त्वि के पीछे लोग ज्यादा तादात में चलने लगते है। लेकिन हमें कठिन परिस्थितियो में भी सच्चाई का साथ नही छोडऩा चाहिए।
उन्होने कहा कि हम जो भी करते उसका प्रभाव संस्था व समाज पर पड़ता है। पत्रकारिता व्यवसाय नही बल्कि समाज सेवा का कार्य है। हमें समाज में छिपे अच्छे व बुरे कार्याे को उजागर करके शासन एंव प्रशासन को अवगत कराते रहना चाहिए। जिससे समाज को न्याय मिल सके। साथ ही कोई भी संस्था व समाज अकेला नही चल सकता है
विशिष्ट अतिथि एंव एसोसिएशन के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि कि मुझे हर्ष है कि कार्यक्रम में एक बैनर तले जिले के सभी पत्रकार एंव छायाकार मौजूद है।
कार्यक्रम में इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह कुशवाह,ओंमवीर सिंह,पत्रकार संतोष तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी इन्दु,महेशचन्द्र अवस्थी दादू वरिष्ठ पत्रकार, अनिल वर्मा शेखर ने भी अपने विचार व्यक्त किये| दूरदराज एंव जिले से कार्यक्रम में आये सभी वरिष्ठ एंव कनिष्ठ पत्रकारों का स्वागत बंदन एंव अभिनदंन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्ति किया। उक्त विशाल कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार महेश चन्द्र अवस्थी दादू भाई ने की और संचालन डा रामासरे निराला राही ने किया। वरिष्ठ पत्रकार वेदपाल सिंह,अपूर्वा गुप्ता दिल्ली,जयपाल सिंह,राजेश निराला,जिला सूचनाधिकारी कमला सरन आदि मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया|