लखनऊ:अब खाली बोतल व अन्य अनुपयोगी सामान को इधर-उधर फेंकने की जरूरत नहीं है। गारबेज एटीएम (रिवर्स वेंडिंग मशीन) आपकी मदद करेगा। इसमे बोतल व अन्य अनुपयोगी सामान डालने पर आपको पैसा भी मिलेगा।
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को दो गाबरेज एटीएम का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की कड़ी में कूड़े के निस्तारण और प्रदेश को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से स्थापित की गई गारबेज एटीएम मशीन एक क्रांतिकारी कदम है। आम शहरी कूड़े-कचरे को इस मशीन में डालकर आमदनी भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गारबेज एटीएम मशीन को पूरे उत्तर प्रदेश में स्थापित किया जाएगा। हजरतगंज में हनुमान मंदिर के समीप और 1090 चौराहे के पास गारबेज एटीएम मशीन लगाई गई है। मंत्री ने कहा कि स्वच्छ एटीएम एक तकनीकी उपकरण है, जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के कूड़े-कचरे के निस्तारण के लिए किया जा सकता है।
इसी मशीन में शहर के नागरिकों को व्यवसायिक एवं मार्केट एरिया में कूड़े-प्लास्टिक के बोतल, कैन, रैपर व फलों के छिलके आदि के निस्तारण की सुविधा होगी। इस तरह की मशीन की स्थापना शहर के 10 स्थलों पर की जा रही है। इस मशीन में कूड़ा डालने पर नागरिकों को कूड़े वेस्ट की प्रकृति के अनुसार कैश बैक भी दिया जाएगा। एटीएम पर लगे एलईडी पैनल से राज्य एवं भारत सरकार की योजनाओं का डिस्प्ले किया जायेगा। एटीएम में प्राप्त होने वाले वेस्ट को प्रकृति के अनुसार फर्म द्वारा रीसाइकिल किया जाएगा। नगर निगम की ओर से प्रति मशीन 6000 रुपये प्रतिमाह की दर से किराया देगा।
इसके अलावा मंत्री ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस के समीप वाटर एटीएम का भी शुभारम्भ किया। इस मशीन से दो रुपये में एक गिलास, पांच रुपये में एक लीटर शुद्ध ठंडा पेयजल उपलब्ध होगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह निदेशक सूडा डॉ. देवेंद्र कुमार पांडेय, अपर निदेशक स्थानीय निकाय विशाल भारद्वाज और नगर आयुक्त उदयराज सिंह भी उपस्थित थे।
ऐसे काम करेगा गारबेज एटीएम
एटीएम में प्रवेश करने पर वहां लगी स्क्रीन से संचालन करना होगा। मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी आएगा। फिर आगे की कार्यवाही स्क्रीन पर मांगी जाने वाली जानकारी से देनी होगी। इसमें एप भी लोड करना होगा और ई-वॉलेट में आपके पास पैसा आ जाएगा।