खबर का असर: सरकारी विधालय की छत पर खड़ा पेंड काटा

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) सरकारी स्कूल के भवन पर इतना विशाल पीपल का पेड़ खड़ा होने की खबर जेएनआई ने प्रमुखता से नौनिहालों के जीवन पर मौत का खतरा देखते हुये प्रकाशित की थी| जिसके बाद विभाग ने आखिर पेंड कटवा दिया|
विकास खंड राजेपुर के ग्राम हरसिंगपुर गहलबार में प्राथमिक विद्यालय के भवन के ऊपर पीपल का पेड़ वर्षों से खड़ा था| पेंड भवन पर ही उग आया है| लेकिन उसे देखने वाला कोई नही था| पेंड किसी भी समय हादसे को दावत दे सकता था| लेकिन विभाग उस पर ध्यान नही दे रहा था| भवन पहले से ही जर्जर है| लेकिन विभाग व प्रधान उसे आस्था से जोड़कर अपने हाथ खड़े कर रहे थे| | पेड़ के लगातार बड़े होने से भवन में मोटी दरार पड़ गयी है|
इस खबर को जेएनआई ने प्रमुखता से बीते दिनों प्रकाशित किया था| जिसका संज्ञान लेकर आखिर पेंड को एबीएसए शिव शंकर मौर्य के कड़े निर्देश पर प्रधानाध्यापिका रोली रस्तोगी व प्रधान प्रभा यादव ने पेंड कटा दिया|