गांव में कोटे का मतदान, मुख्यालय पर प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS POLICE हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:(कमालगंज)कोटा चयन को लेकर पूरे दिन खींचतान चली एक तरफ अधिकारी कोटे के चयन के लिए मतदान करवाते रहें,तो वहीं विरोधी खेमे के लोग जिला मुख्यालय पर पहुंचकर हंगामा करते रहे|
विकासखंड कमालगंज के ग्राम मोहनपुर दीनारपुर में कोटा चयन की प्रक्रिया होनी थी| जिसके चलते वीडीओ रामजी जयसवाल अपने अधीनस्थों के साथ मतदान कराने पहुंचे| कन्या प्राथमिक विधालय में मतदान कराया गया| धर्मवीर व् द्रगपाल प्रत्याशी बने| मतदान प्रक्रिया शुरू होने के कुछ देर बाद धर्मपाल ने अपना मतदान किया और गलत तरीके से मतदान कराने का आरोप लगाकर बहिष्कार कर दिया| अपने समर्थकों को लेकर विकास खंड कार्यालय पहुंच गए| जहां उन्होंने गलत जगह पर मतदान कराने का आरोप लगाकर हंगामा काटा| इसके बाद दर्जनों की संख्या में ग्रामीण महिलाओं व ग्रामीणों को लेकर वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे| जहां उन्होंने प्रदर्शन किया| मतदान के दौरान धर्मवीर को 434 मत प्राप्त हुए वहीं द्र्गपाल को 22 मत मिले एक मत निरस्त हो गया| कोटा धर्मवीर के खाते में चला गया|
मजे की बात तो यह है कि जिस जगह पर कोटा चयन की प्रक्रिया चल रही थी उसी विद्यालय में संचालित विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय बिसारिया को इसकी कोई सूचना नही दी गई और ना ही विद्यालय की छुट्टी करायी गयी| क्योंकि कोटा चयन के दौरान अक्सर घटनाएं होती रहती हैं| खंड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा ने बताया कि वह अवकाश पर है उन्हें इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है| मतदान के दौरान एडीओ पंचायत जमुना प्रसाद, कमलकांत, केेंएन चौधरी, सचिव राजेश यादव, प्रधान पेशकार सिंह आदि रहे|