सीएससी पर मिलेंगे पतंजलि व इफ्को के उत्पाद

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: सीएससी बीएलई की एक कार्याशाला का आयोजन किया गया| जिसमे सीएससी के संचालन में आने वाली समस्याओं को दूर करने के गुर सिखाये गये| इसके साथ ही साथ यह भी कहा गया कि सीएचसी जनता व सरकार के बीच की कड़ी है| इस लिये सरकार की योजनाओ को जनता तक पंहुचाने में सीएससी की अहम भूमिका है|
बेबर रोड बधार स्थित मेजर एसडीसिंह मेडिकल कालेज के सभागार में आयोजित कार्याशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे बैंकिंग हेड यूपी सीएससी मनदीप सिंह व विशिष्ठ अतिथि संतोष शर्मा प्रदेश प्रोजेक्ट मैनेजर ने सीएससी से जुडी समस्याओं को दूर करने के लिये संचालको से उनकी समस्या जानकर उसका समाधान भी दिया| मनदीप सिंह ने सीएससी संचालक ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवा पंहुचाने में आने वाली तकलीफों को भी दूर करने के तरीके बताये|

जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अनुराग जैन ने कामन सर्विस सेंटर के संचालको को सरकार की योजनाओं को जनता तक पंहुचाने के लिये प्रेरित किया| उन्होंने कहा कि सीएससी बीएलसी सरकार का अंग है| दिल्ली सीएचसी गौरव यादव ने बताया कि सीएससी पर पतंजलि और इफ्को के उत्पाद भी बेंच सकेंगे| जिला प्रबन्धक भूपेन्द्र पाण्डेय,अविनाश दुबे, अनुराग गंगवार, नितिन दुबे, मनोज यादव, तकरीबन तीन सैकड़ा जनसेवा संचालक रहे | संचालन पंकज दीक्षित ने किया|