अबैध खनन का ग्रामीणों ने किया विरोध

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) योगी सरकार के फरमान के बाद भी अबैध रूप से खनन पर लगाम नही लग रही| कही का आदेश और बालू खनन होते पर ग्रामीणों ने विरोध किया है|

थाना क्षेत्र के ग्राम आजाद नगर पैटून पुल के निकट गंगा की कटरी में खनन चल रहा है| जबकि उनका आदेश कटरी मानपुर का है| लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार के द्वारा अबैध खनन कर दर्जनों ट्राली प्रतिदिन निकासी की जाती है| मजे की बात यह है की खनन भी जेसीबी से किया जा रहा है| जबकि जिलाधिकारी व शासन के आदेश है कि खनन में जेसीबी का प्रयोग नही किया जायेगा| आजाद नगर के ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध किया| उन्होंने कहा की अबैध रूप से हो रहे खनन से आने वाले बरसात के मौसम में बाढ गाँव में प्रवेश करेगी| जिससे जनजीवन प्रभावित होगा| ग्रामीण दीपक यादव, राजवती, रामरोशन आदि दर्जनों ग्रामीण प्रदर्शन में रहे|

एसडीएम सदर अजीत सिंह ने बताया की मामले की जाँच की जायेगी| यदि अबैध खनन है तो कार्यवाही होगी|