एसपी पीआरओ बन ठगी करनें वाले तीन शातिर गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ का पीआरओ बन अमृतपुर दोहरे हत्याकांड के पीड़ित से हजारों की ठगी करनें वाले गिरोह का पुलिस नें पर्दाफाश किया है| पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी भी बरामद की है|
विदित है कि अमृतपुर निवासी दिनेश अवस्थी व उनके पुत्र पियूष अवस्थी की हत्या कर दी गयी थी| मृतक दिनेश के पुत्र अनुभव अवस्थी नें थानें में 3 जून को मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि हत्याकांड के एक दिन बाद 8 मई को उनके पास एक शाम 6 बजे एक फोन आया| फोन पर बात कर रहे व्यक्ति नें अपना परिचय एसपी के पीआरओ के रूप में दिया और कहा की उसे तत्काल आरोपितों को पकड़ना है| लिहाजा उसे 30 हजार रूपये गुगल पे कर दो| जब विश्वास करके 10 हजार उसे दिये और 20 हजार उसके अगले दिन गूगल-पे कर दिया| मुकदमा दर्ज होनें के बाद थाना पुलिस के साथ ही सर्विलांस टीम व एसओजी टीम नें अपना जाल बिछाया| जिसके बाद आखिर ठगों के अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार कर लिए गये| शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी अशोक कुमार मीणा नें बताया कि पकड़े गये आरोपी जनपद सीतापुर के मिश्रिख मोहल्ला थोक निवासी सौरभ वाजपेयी उर्फ संजय उर्फ रानू पुत्र शिव किशोर, सीतापुर के ही मिश्रिख किशुनपुर निवासी रामधार मौर्य पुत्र रामौतार, कुलदीप उर्फ चंद्र कुमार पुत्र रामसहाय निवासी कुलुवा मिश्रिख हैं| सौरभ वाजपेयी गैंग का सरगना है| जो पूरा गैंग चलाता था| वह न्यूज पढने के बाद पीड़िता के पास फोन करके ठगी करता था| उनके पास से लिए गये 30 हजार की नकदी व चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए है| अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, एसओजी प्रभारी बलराज भाटी आदि रहे|