फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई तैयारी बैठक में गंगा में गिर रहे शहर के नालो के गंदे पानी से प्रदूषित हो रहे गंगा जल को लेकर प्रशासन के सामने संतो ने चिंता व्यक्त की| इसके साथ ही मेले में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिये |
जिलाधिकारी मोनिका रानी, सीडीओ ने मेला रामनगरीया कमेटी के साथ बैठक ली| जिसमे पंहुचे व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा की मेले में लगने वाले हेंडपाइप खराब रहते है| उनकी रिपेयरिंग के लिये कमेटी में कर्मचारी लगाये जाये| जिससे खराब हैण्डपाइप को दुरुस्त कराया जाये| जिस पर डीएम ने एसडीएम को कर्मचरिय लगाने के निर्देश दिये| बैठक में आये संतो ने कहा की मेले के दौरान संतो को को शुद्ध पेयजल पीने व नहाने के लिये नही मिल पाता| नालों का पानी गंगा में गिरता है जिससे गंगा जल अशुद्ध हो जाता है| वही जाम की समस्या को भी संतों के उठाया |संतो ने पांचाल घाट पुल पर मेले के दौरान भारी वाहनों से जाम लगने की बात कही| जिस पर डीएम ने सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा को निर्देश दिये|
वही जिलाधिकारी ने निर्देश दिये की पुलिस कर्मी नजर रखे की बिना पंजीकरण के कोई भी नाव ना चले| मिट्टी के तेल और अलाव की भी व्यवस्था उचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये| जिलाधिकारी ने मेले में अश्लील गाने और पालीथेंन पर पूर्ण पाबंदी लगा दी|