नगर पालिका फर्रुखबाद में महापर्व पर मतदान

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA PALIKA CHUNAV Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: नगर पालिका फर्रुखाबाद में मतदान के लिये मतदाता सुबह से ही मतदान करने पंहुचे कुछ बूथों पर अभी भीड़ नही देखी गयी| यकीन कुछ बूथों और मतदातो में जोश दिखा|
बढ़पुर के बूथ संख्या 63 पर पहला वोट पत्नी के साथ डालकर मतदान की अपने बूथ पर शुरुआत की| उन्होंने कहा सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए| नगर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये| एसडीएम सदर अजीत सिंह ने बढ़पुर शीतला देवी विधालय में बने बूथ पर पंहुचकर निर्देश दिये की कोई भी मतदान अभिकर्ता मोबाइल फोन नही रखेगा| जीआईसी बूथ संख्या 32 पर भीड़ दिखी| शहर के सेनापति सरस्वती शिशु मंदिर बूथ 267 पर सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व भास्कर दत्त द्विवेदी ने मतदान किया

1-सुबह 8 :30 जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी मृगेंद्र सिंह ने बद्री विशाल के आदर्श बूथ का निरीक्षण करने पंहुची| उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
2-नगर के मोहल्ला खैराती खां एकरा पब्लिक स्कूल बूथ पर बने बूथ संख्या 107 व 108 पर बीजेपी का प्रचार करने के आरोप में पुलिस ने काशीराम कालोनी निवासी मोहित दुबे पुत्र सुमन को पकड़ लिया| सूचना पर भाजयुमो नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी मौके पर पंहुचे|
3-नगर के वार्ड नम्बर 28 के सभासद के निर्दलीय प्रत्याशी आफ़ताब अंसारी बूथ संख्या 176 पर थे उन्हें सूचना मिलने पर शहर कोतवाल संजीब राठौर ने कोतवाली में बैठा लिया| सूचना पर व्यापार मंडल नेता इखलाख खान पैरवी में पंहुचे| पुलिस ने कहा की आफ़ताब की कई शिकायते आ रही थी| इस लिये उन्हें बैठा लिया |पुलिस ने व्यापारी नेताओं की शिफारिश पर भी नही छोड़ा |