1354 किसानों को मिले ऋण मोचन प्रमाण पत्र

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) फसल ऋण मोचन योजना के तहत 1354 किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुये| मंच से केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों से भी सभी को अवगत कराया गया| कुल 924 लाख रुपये के प्रमाण पत्र वितरित किये गये |

अमृतपुर के दयानंद इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत व अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने पंहुचकर किसानो को ऋण मोचन प्रमाण पत्र दिये| सांसद ने कहा कि बीजेपी किसी के साथ ऋण मोचन करने में भेदभाव नही कर रही| जबकि पहले रही सपा व बसपा सरकारों ने किसानो व आम जन मानस के साथ भेदभाव किया| विधायक सुशील शाक्य ने कहा वर्ष 2018 तक सभी गांव बिजली और सड़क से संतृप्त हो जायेंगे। कम समय में ही सरकार ने सडकें गड्ढा मुक्त कर दी। उन्होंने राशन वितरण प्रणाली ठीक ना होने पर नाराजगी जाहिर की| अभी भी गरीबों के हक पर डकैती पड़ रही है|उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के अपात्रों को लाभ नही मिलेगा| मिलना चाहिए। किसानों को कुर्सी पर बैठे=बैठे ही ऋण मोचन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये।

उप जिलाधिकारी अमृतपुर बृजकिशोर दुबे ने बताया 1354 किसानों को 924 लाख रुपये के ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सांसद व विधायक ने 20 किसानों को अपने हाथों प्रमाण पत्र वितरित किए। जिला कृषि अधिकारी डा.आरकेसिंह, तहसीलदार भूपेंद्र सिंह, बीडीओ आशीष पाल आदि मौजूद रहे|