मांगो को लेकर लेखपाल संघ ने दिया धरना

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन राष्ट्रीय

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर लेखपालों द्वारा तहसील पर धरना-प्रदर्शन किया गया। बाद में मांगों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया।

मंगलवार को लेखपाल तहसील सदर परिसर में एकत्रित हुए और धरने पर बैठ गए। लेखपाल संघ के अध्यक्ष बलवीर सिंह ने कहा कि प्रांतीय लेखपाल संघ द्वारा शासन को दिए गए छह सूत्रीय मांग-पत्र पर राजस्व परिषद की संस्तुति व शासन की सहमति के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिस कारण एक माह तक आंदोलन किया गया। उसके बाद मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को सही ठहराते हुए कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन दिया था मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने शासन से लेखपाल पद की शैक्षिक योग्यता स्नातक करने व पदनाम उपनिरीक्षक करने एवं प्रारंभिक वेतनमान ग्रेड पे दो हजार से बढ़ाकर 2800 करने, एससीसी विसंगति दूर करने, राजस्व निरीक्षक पद पर सीधी भर्ती समाप्त करते हुए संशोधित राजस्व निरीक्षक नियमावली 2017 केबिनेट से पारित कराने, लेखपाल की पदोन्नति द्वारा राजस्व निरीक्षकों के सभी रिक्त पदों को भरने आदि की मांग की गई।

लेखपालों ने शासन से लैपटॉप व स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने तथा एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त लेखपालों को प्रभावी सेवा शर्तो के अनुसार पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ दिए जाने की मांग की गई। बाद में उक्त मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम सदर अजीत सिंह को सौंपा गया। इस दौरान श्याम बाबू श्रीवास्तव, इस्पेक्टर सिंह, शिव कुमार शाक्य, महेश कुमार सिंह आदि लेखपाल रहे|