चौथे दिन भी डाक्टर न मिलने से बढ़ा मरीजो का दर्द

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: राम मनोहर लोहिया अस्पताल बीते तीन दिनों से अवकाश के चलते बंद था|मंगलवार को जब चौथे दिन जब अस्पताल खुला तो मरीजो की लम्बी कतार देखने को मिली| मरीज जब चिकित्सको के कक्ष में पंहुचे तो उन्हें चिकित्सक गायब मिले | जिससे उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा |
अस्पताल के ओपीडी में सुबह से पर्चा बनबाने वाले मरीजो की भीड़ थी| जिसके चलते उन्हें कई घंटे तक लाइम खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा| जब उनका पर्चा बना और वह सम्बन्धित चिकित्सक के पास गये तो पता चला वह कमरे में नही है| जिससे उनका और बढ़ गया| सैकड़ो मरीज बिना उपचार के ही लौट गया| मंगलवार को तहसील दिवस होने के कारण नाक, कान गला विशेषज्ञ डॉ० मनोज रतमेले, नेत्र सर्जन डॉ० अजय कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० वीके दुबे डियूटी में गये थे| इनको दिखाने वाले मरीजो को मायूस होकर लौटना पड़ा| मंगलवार को कुल 1285 मरीज पंहुचे|

वही बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० राकेश तिवारी व फिजिशियन डॉ० अशोक कुमार के कक्ष के बाहर भीड़ लगी रही| एंटी रेबीज इंजेक्शन ना होने के कारण दर्जनों मरीज लौट गये|