अपनी ही सरकार में सांसद की साख पर ट्रिपल अटैक

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: योगी सरकार में अपराध और अपराधी किस तरह हावी हो गया है अब इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है| जिसका प्रमाण सोमवार की रात सांसद के पुत्र अर्पित के साथ मारपीट और फायरिंग की घटना से मिल गया| सांसद की साख पर उनकी ही सरकार में अटैक हो रहे है|
घटना नम्बर 1- बीते 1 अगस्त 2017 को सांसद मुकेश राजपूत के बड़े पुत्र अमित राजपूत के साथ तत्कालीन बजरिया चौकी इंचार्ज मो० आसिफ ने मारपीट कर दी थी| जिसके बाद मामला ने राजनैतिक रंग पकड़ा तो दरोगा पर कार्यवाही हुई| अमित ने दरोगा पर मुकदमा दर्ज कराया तो वही दरोगा आसिफ ने भी सांसद के पुत्र पर मुकदमा दर्ज करा दिया था| जिसने आग में घी का काम किया| बाद में दरोगा का तबादला हो गया| तत्कालीन एसपी दयानंद मिश्रा पर भी लापरवाही के आरोप लगे थे|
घटना नम्बर 2-बीते 12 अगस्त को नगर मजिस्ट्रेट जैनेन्द्र कुमार जैन से लिंजीगंज निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत कर कहा की उसकी पत्नी का सांसद मुकेश राजपूत अपहरण कर लिया है| वह उससे विवाह करके रखते है| हालाँकि बाद में 29 अगस्त को महिला ने सीओ अमृतपुर के आगे पेश होकर वयान दिये की सांसद के ऊपर लगे आरोप गलत है| वह उनके साथ नही रहती|
घटना नम्बर 3 – सोमबार की रात सांसद के छोटे पुत्र अर्पित पर कुछ दबंगो ने हमला बोल दिया| पहले उसके सह जमकर मारपीट की बाद में उसपे फायर झोंक दिया| जिसके बाद पुलिस की कार्य प्रणाली और सरकार की कानून व्यवस्था पर फिर सबाल खड़े हो गये है| और एक सबाल यह भी की सांसद व उनका परिवार ही क्यों लगातार निशाने पर है|