दीन दयाल जन्म शताब्दी पर सेन्ट्रल जेल से दो कैदीयों को मिली आजादी

FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती के उपलक्ष्य में राज्य की विभिन्न जेलों में बंद सौ से अधिक कैदियों को रिहा करने की योजना थी| जिसमे सेन्ट्रल जेल से दो कैदियों को रिहा कर दिया गया|

पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर छोड़े जाने के लिये कारागार महानिरीक्षक ने सेन्ट्रल जेल के कारागार अधीक्षक को आदेश भेजा था| जिसको सेन्ट्रल जेल के दो कैदियों की आजादी मिल गयी |सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक वीपी त्रिपाठी ने जेएनआई को बताया की शासन से आदेश आया था| जिसमे हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे चतुर सिंह पुत्र घासीराम निवासी शोखपुर जालौन व शिवचन्द्र सिंह पुत्र मुन्नू सिंह निवासी शिवली कानपुर देहात को बीते रविवार की शाम को रिहा कर दिया गया |