खेल से शरीर स्वस्थ तो रोगों से भी होगा मुक्ति

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रूखाबाद: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनृ के जन्म दिवस पर कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढनामऊ पाइका मैदान में जनपद के परिषदीय स्कूलों में बच्चों को स्वस्थ शिक्षा देने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने खेलो खेल फुटबॉल का शुभारंभ किया| उन्होंने ने कहा कि खेल से बच्चों का मन मस्तिष्क स्वस्थ रहकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करके समाज व देश को नई दिशा देने का कार्य करेंगा| खेल से शरीर स्वस्थ होगा तो रोगों से भी मुक्ति मिलेगी। बच्चों के लिये खेल बहुत आवश्यक है उन्होंने शिक्षक दिवस पर समस्त गुरुजनों को शिक्षा के क्षेत्र मैं नया करने की अपेक्षा करते हुए कहा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर शिक्षकों को कार्य करना चाहिए यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

बीएसए व प्रधानाध्यापक नानक चन्द्र के साथ जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाष्णन के चित्र पर किया| इस मौके पर प्रधानाध्यापक नानक चंद्र ने कहा शिक्षा देने वाला व्यक्ति शिक्षक अच्छे संस्कार देखकर अच्छा वातावरण सजीत करता है जिसके कारण ही बदलते हुए परिवेश में नैतिकता कायम है उन्होंने बच्चों से कहां की जिस प्रकार चंदन में सांप लिपटा होता है परंतु चंदन पर कोई असर नहीं होता है उसी प्रकार आज के बदलते परिवेश में बच्चों को कैसी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए जिससे उन पर और उनके परिवार पर कोई प्रभाव न पड़े यही आज के दिन का महत्व है ।

खेलकूद फुटबॉल की शुरुआत से पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार व ग्राम प्रधान अनीता देवी ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर के दीप प्रज्वलित किया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने सभी खिलाड़ी छात्रों से परिचय लेकर फुटवाल से फील्डिंग कर खेल की शुरुआत की ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट किया ।खेलो खेल में कन्या व बालक प्राइमरी तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया| हेडमास्टर सरोजा यादव, विनय कुमार सिंह, प्रदीप यादव, कुलदीप यादव , दुर्गा वर्मा,अरुणा, नेहा मिश्रा, किरण अग्निहोत्री, फरजाना अंजुम, मोना यादव, प्रभा, प्रिंसी, अभिषेक शाक्य आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।