महिला व उसके दो देवरों के खिलाफ मुकदमे के आदेश

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

kort orderफर्रुखाबाद: जनपद कन्नौज के ग्राम देवीनटोला सरायमीरा निवासी ज्योति पाल पत्नी अवशेष पाल ने न्यायालय में अपनी ननद व उसके दो देवरों के खिलाफ उसके पति को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप प्रार्थना पत्र दिया था| जिस पर अदालत में मुकदमा दर्ज कर जाँच के आदेश दिये है|

ज्योति ने कहा हैं कि उसके पति अवशेष की बहन नीलम के उसके देवरों के साथ सम्बन्ध थे| यह बात जब उसके पति को पता चली उन्होंने अपनी बहन से यह सब करने से मना कर दिया| जिसका नीलम सहित दोनों देवर भी विरोध कर रहे थे| ज्योति के अनुसार उसके पति ने नीलम के बर्ताव से परेशान होने की जानकारी भी दी थी| बीते 11 जुलाई को नीलम उसके घर आयी| दोनों में जमकर कहा-सुनी हो गयी थी| बीते 14 जुलाई को उन्होंने अपनी बहन नीलम व उसके दो देवर विनय व बबलू पाल के विषय में ज्योति से कहा की उन लोगो ने मुझे बहुत परेशान कर रखा है| इस लिये उसके सल्फास खा ली है| मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कोतवाली फतेहगढ़ को मुकदमा दर्ज कर जाँच करने के आदेश दिये है|