अग्नि पीड़ित परिवार की सहायता के लिये गुहार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

AAG 12फर्रुखाबाद:सिलेंडर फटने से बर्बाद हुये परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिये जिलाधिकारी से गुहार लगाई गयी| अमर ज्योति एसोसिएशन बैनर तले डीएम से मिलने गये पीड़ित परिवार को सहायता का भरोसा दिया गया|

बीते 31 अक्टूबर की शाम कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगा नगर कालोनी स्थित नाले वाली गली निवासी सुनील मिश्रा अपने परिवार के साथ रहते है| वह कर्मकांड कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है| शनिवार को शाम तकरीबन चार बजे सुशील की पत्नी सुमन गैस पर खाना बना रही थी| उन्होंने भारत गैस का नया सिलेंडर आज ही लगाया था| घर पर उनके अलावा उनकी माँ व बेटी रजनी थी| सुशील अपने पुत्र पवन के साथ घर से बाहर गये थे| तभी अचानक गैस सिलेंडर का पाइप निकल गया| जिससे आग लग गयी|आग लगने से किचिन में रखा सिलेंडर फट गया| सिलेंडर फटने से उसका पूरा मकान तो तहस-नहस हुआ ही साथ ही साथ पड़ोसी राकेश दीक्षित के भी मकान की दीवार गिर गयी| सिलेंडर फटने से पड़ोसी राकेश दीक्षित उनका बेटा हरिओम व जय ओम, बेटी हिमानी व पड़ोसी जगेन्द्र मिश्रा सहित तकरीबन एक दर्जन लोग जख्मी हो गये|

पीडित परिवार को बीते दिनों फर्रुखाबाद विकास मंच नकद राशि के साथ साथ खाने का सामान व कपड़े भी दे चूका है| इसके साथ ही अमर ज्योति एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से भेट कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में बात की| जिलाधिकारी ने मदद का भरोसा दिया है| इस दौरान विनीत तिवारी, हरिओम, अनिल सक्सेना, प्रमोद तिवारी एडवोकेट, शिव सुन्दर लाल शुक्ला, शिवम दुबे आदि लोग मौजूद रहे|