बीजेपी को सपा से सीख लेने की जरूरत

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक
  • फर्रुखाबाद: लोधी समाज के द्वारा आयोजित वीरांगना अवन्तीबाई लोधी स्वाभिमान सम्मेलन में लोधी समाज के नेताओ का दर्द व आक्रोश बीजेपी सरकार के दिखा| लोधी समाज के नेताओ ने कहा कि सपा की सरकार में एक पुलिस कर्मी ने एसपी के साथ मारपीट की थी| उसका कुछ नही हुआ| लेकिन बीजेपी की सरकार में सांसद के पुत्र के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया|
    शहर के नवभारत सभा भवन में आयोजित सम्मेलन में देवदत्त राजपूत ने कहा कि यदि सपा सरकार में उनके किसी प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई होती तो सपा पूरा थाना जला देती| सांसद के खिलाफ समाज के जिन विभीषण व् सपोलो ने अपना योगदान दिया है| उसको पहचान कर फन कुचलने की जरूरत है| सांसद 19 विधायको के साथ सीएम से भेट करते है उसके बाद भी उनके पुत्र के मामले में जिले का एक पत्ता तक नही हिलता| जबकि सपा सरकार में एसपी को पुलिस कर्मी पीट देते थे उसके बाद भी उस पर कोई कार्यवाही नही होती थी | लेकिन बीजेपी में सांसद के पुत्र अमित राजपूत के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया|

    उन्होंने चेतावनी दी जब-जब बीजेपी से लोधी ने किनारा किया तब-तब प्रदेश में बीजेपी गायब हो गयी| जिला पंचायत सदस्य व बीजेपी नेता संदेश राजपूत ने विवादित वयान दिया| उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब समाज के लोग यदि थाने या किसी अफसर के पास जाये तो एक हाथ में जूता लेकर जाये| भूदेव राजपूत ने कहा कि पिछले चुनाव में लोधी समाज के लोग चंद पैसे में बीडीसी व जिला पंचायत में वोट बेंच दिया|

    तिर्वा से विधायक कैलाश राजपूत ने कहा कि सांसद के पुत्र के साथ हुई घटना दुर्भाग्य पूर्ण है| सभी विधायक व सांसद सीएम के नामांकन में एकत्रित होकर इस मामले को रखेंगे| सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि बीजेपी सरकार में हमारे ऊपर 107/16 की कार्यवाही हुई| बेटे पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया| जब वह इस सरकार में अपने परिवार को नही बचा सकते तो जनता को क्या बचायेगे| अव वह आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिये तैयार है| चाहे यह लड़ाई पार्टी से बगावत करके ही क्यों ना करनी पड़े| उन्होंने कहा की सम्मान से समझौता किसी भी कीमत पर नही होगा| वह लोक सभा से त्यागपत्र देने को तैयार थे| लेकिन कुछ लोगो ने समझकर रोंक दिया| उनकी लड़ाई सुबोध यादव के साथ है| सुबोध के लोग जिला पंचायत चुनाव में 1 करोड़ देने की बात कह रहे थे| और ज्ञान देवी को निर्विरोध जीत दिलाने की भी बात कह रहे थे| लेकिन समाज व जिले के सम्मान की खातिर उन्होंने समझौता नही किया|

    मुख्य अतिथि के रूप में आये कैबिनेट सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि बिना स्वाभिमान के कुछ नही है| इस लिये स्वाभिमान बचाना जरूरी है| जनता की भावनाओ को वह समझ गये है | उन्होंने कहा की बात लखनऊ तक पंहुच गयी है| मुकेश के बेटे पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले दरोगा का तबादला करना ही नही उसे शासन व सरकार से टकराने का नतीजा मिलेगा| उन्होंने समाज के लोगो को एक जुट करते हुये कहा कि लोधी का सम्मान बीजेपी में ही है| बीजेपी ने समाज की उमा भारती व कल्याण सिंह को क्या दिया यह किसी से छुपा नही| संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपिन वर्मा डेविड ने समाज को एक जुट होकर हुंकार भरने की सलाह दी|

    अशोक राजपूत, महावीर राजपूत, रमेश राजपूत, सतीश वर्मा, परशुराम वर्मा आदि ने विचार व्यक्त किये| संचालन धीरेन्द्र वर्मा ने किया|