शिक्षको का बकाया अबशेषों का भुगतान जल्द: बीएसए

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिले के परिषदीय विधालयों के शिक्षकों के बकाया वेतन अबशेषों को जल्द भुगतान करने के लिये बीएसए ने कमर कस ली है| उन्होंने जल्द भुगतान कराने के लिये शिक्षको को भरोसा भी दिया है|

शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार से भेट की| जिसमे संगठन ने मांग कर कहा कि शिक्षको का बकाया अबशेष,बोनस, सातवें वेतन आयोग का अंतर, शिक्षको के वेतन से अनियमित वेतन कटौती, लेखा पर्ची, वेतन पर्ची, एनपीएस के तहत काटी गयी धनराशि का विवरण उपलब्ध ना होना, एमडीएम व फल वितरण की धनराशि का जल्द से जल्द भुगतान करने, वेतन भुगतान महीने की पहली तिथि को करने व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्कूली बच्चों की जाँच कराने, व्लाक लिपिकों को व्लाक मुख्यालय पर तैनात करने की मांग की|

बीएसए ने संगठन से कहा कि सभी विधालयों के शिक्षक अपने विधालय में कम से कम 10 पौधे लगाये| जिससे सरकार की मंशा को पंख मिल सके| उन्होंने शिक्षको का बकाया वेतन अबशेष का जल्द भुगतान व शिक्षको को महीने की पहली तारीख पर वेतन भुगतान कराने का प्रयास किया जायेगा| पीआर सिंह कश्यप, रोली पाण्डेय, ओमप्रकाश शर्मा, यशमिन बेगम, आशुतोष उपाध्याय,क्षमा गुप्ता, नरेन्द्र पाल सिंह, रेशमा बानो आदि मौजूद रहे|