फर्रुखाबाद : एजुकेशनल मूवमेंट सोसायटी की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में 70 फीसद से अधिक अंक पाने वाले 184 छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया| इसके साथ ही साथ छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन भी दिया गया| पीसीएस में चयनित जनपद की छात्रा प्रियंका को भी सम्मानित किया गया।
आगरा व रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल ने कहा इल्म ही इंसान और जानवर में फर्क करता है। इल्म ही वह खुसूसियत थी जिसने फरिश्तों को इंसान के सामने सजदा करने को मजबूर कर दिया। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर अनवार अहमद खान ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता के प्रति बढ़ते रुझान की ओर ध्यान आकर्षित किया| सऊदी अरब के शकरा विश्वविद्यालय से आये डॉक्टर मलिक मोहम्मद मुहीउद्दीन सिद्दीकी छात्रा पढ़ती है तो एक युग को पढ़ाती है| पीसीएस में चयनित हुई छात्रा प्रियंका को भी सम्मानित किया गया|
हाजी तरीक सेठ, अहमद अंसारी, मोहम्मद उमर, रियाज अहमद फारुकी, आशाराम व डॉ. रामकृष्ण राजपूत ने भी विचार व्यक्त किए। डॉ० शाकिर अली मंसूरी, अनवर जमाल सिद्दीकी, असलम अब्बासी, रहमत अली, जमीर अहमद, हाजी शाहिद,रिजवान अली, मजहर मोहम्मद खान, समीउल्ला सिद्दीकी आदि मौजूद रहे|