लो कर लो बात: अब घोडा की पूंछ किसने काटी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) जिले में बीते कई दिनों से महिलाओ की चोटी काटने की अपवाह तेजी के साथ वायरल हो रही है| अनजाने में चोटी कटने से शुरू हुई अपवाह अब इस तरह लोगो के जेहन में हावी हो रही है कि लोग अब किसी बड़ी आकृति देखे जाने तक का दावा कर रहे है| आखिर चोटी के पीछे क्या है यह साफ नही हो पा रहा है| लोग महिलाओ की चोटी कटने की बाते जगह-जगह करते देखे जा सकते है| इन्ही के बीच एक नई बात सामने आयी जब कमालगंज क्षेत्र के एक घोड़े की पूंछ कटने का दावा उसके मालिक ने किया|

चोटी कटने में क्या सच्चाई है यह तो अभी साफ नही है लेकिन इतना तो साफ है कि चोटी की आड़ में कुछ लोग चर्चित होने का प्रयास कर रहे है| थाना कमालगंज के ग्राम भमऊआ निवासी कैलाश अपने तांगे को लेकर कमालगंज बाजार आये थे उनका दावा है कि वह अपना तांगा स्वराज सिंह इंटर कालेज के निकट सड़क किनारे खड़ा करके दुकान पर सामान लेने चले गये और जब लौटे तो घोड़े की पूंछ कटी हुई पड़ी थी| जानकारी होने पर मौके पर भीड़ लग गयी|

कैलाश का दावा है कि उसके घोड़े की पूंछ काटी गयी| शहर के आवास विकास स्थित प्रयाग नर्सिंग होम के डॉ० अरबिंद गुप्ता का कहना है कि यह सब अफवाह है| इस तरह की कोई बीमारी या कोई चीज नही है जो केबल बालो पर ही अटैक करे और उन्हें काटे |कुछ लोगो ने गलत अफवाह उड़ाकर यह सब शुरू कराया है| न ही इस तरह का कीड़ा है जो बाल काटता हो| सूबे के डीजीपी सुलखान सिंह का कहना है कि यह केबल अफवाह है| इसके चक्कर में ना पड़े| सभी एसपी को अफवाह फ़ैलाने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये है| जो अफवाह फैलायेगा उस पर कार्यवाही की जायेगी|