सर्दी बढ़ते ही गुलजार हुआ गर्म कपड़ों का बाजार

FARRUKHABAD NEWS FEATURED सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) सर्दी शुरू होते ही गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है। लोगों में गर्म कपड़ों को खरीदने की होड़ सी शुरू हो गई है। चाहे शहर के फुटपाथों पर लगी गर्म कपड़े की दुकानें हों या बाजार व माल में सभी जगह गर्म कपड़ों की खरीदारी चल रही है। गर्म कपड़े की दुकानें सजाए दुकानदारों की भी बिक्री बढ़ने से उनके चेहरे खुशी से खिले हुए हैं।
कुछ दिनों पूर्व एकाएक मौसम ने करवट बदली तो घर में रखे स्वेटर आदि लोग निकाल लिए। हालांकि अभी दोपहर में लोगों को ठंड का एहसास कम हो रहा है , मगर शाम होते ही ठंड बढ़ जा रही है। ऐसे में लोग अगर सुबह-शाम घर से निकल रहे हैं तो गर्म कपड़े पहन कर रही निकल रहे हैं। सुबह तो लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का भी सहारा ले रहे हैं। वहीं मांग को देखते हुए गर्म कपड़ों का स्टाक दुकानदारों ने पहले से कर लिया है। बाजार से लेकर माल तक सभी जगहों पर गर्म कपड़ों का बाजार पूरी तरह से गर्म है। सुबह की ठंड से सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है।
मध्यम वर्ग की भीड़ नई अस्थाई दुकानों पर अधिक देखी जा रही है। वहीं दुकानों पर जैसा पैसा वैसा माल उपलब्ध है। मशीनों से निर्मित आकर्षक डिजाइन वाले स्वेटर कंबल, जैकेट, मफलर, टोपी महिलाओं के कोट बच्चों के गर्म कपड़े अब हर वर्ग के पसंद के अनुरूप बाजार में आ गए हैं। ये कपड़े पगडंडी के स्टालों पर तो हर वर्ग की पहुंच के भीतर हैं लेकिन बड़ी दुकानों पर गर्म कपड़ों की खरीद मध्यम वर्ग की पकड़ से बाहर है। लेकिन कुछ सेल काउंटर लग जाने से बड़ी दुकान वालों को भी प्रतिस्पर्धा करनी पड़ रही है जिसका लाभ ग्राहक को मिल रहा है।
किस-किस रेट में उपलब्ध है गर्म कपड़े
गर्म कपड़ों की वर्षों से बिक्री करने वाले राकेश गुप्ता ने बताया कि सर्दी की शुरुआत के बावजूद बाजार में नामी स्वेटर 300 से 700, जर्सी 350 से 1400, असली जर्सी 1000 से 2200 रुपये, प्री.निट जर्सी 1200 से 1800 रुपये, चमड़े की जैकेट 2000 से 3000 रुपये, रेक्सीन जैकेट 350 से 500, बंदर टोपी 70 से 100, ऊनी दस्ताने 60 से 80 रुपये, चमड़े के दस्ताने 80 से 120 रुपये, स्कार्फ 50 से 150 रुपये के बीच उपलब्ध हैं।