मुफ्त बिजली कनेक्शन से गरीबो के चेहरों पर ख़ुशी की रोशनी

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP विद्युत विभाग सामाजिक

फर्रुखाबाद : रविवार को सुगम संयोजन योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिये गये| वही कई गरीब बीपीएल कार्ड ना होने और आय प्रमाणपत्र में पेंच होने से कनेक्शन लेने से महरूम रह गये|

भोजपुर विधायक विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने गरीबों को निशुल्क विधुत कनेक्शन के प्रमाणपत्र दिये। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अमर सिंह ने बताया कुल 125 कनेक्शन निशुल्क व 35 कनेक्शन किस्तों में दिए गए।मोहम्मदाबाद में एसडीओ संतोष प्रसाद, अवर अभियंता शशिभान कनौजिया ने कुल 165 कनेक्शन दिए।शहर के भोलेपुर कार्यालय में अधिशासी अभियंता नगरीय पंकज अग्रवाल, ईएक्सईएन टेस्ट सुरेश कुमार, जेई राकेश कुमार कुल 30 बीपीएल कनेक्शन वितरित किए गए। नोनमगंज में एसडीओ राहुल बाबू कटियार व अवर अभियंता राघवराम पांडेय ने 210 बीपीएल को मुफ्त व 70 कनेक्शन किस्तों में दिए। कुटरा में जेई संदीप कठेरिया व एई मीटर राजवीर सिंह ने 31 गरीबों को मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध कराए। ठंडी सड़क पर लगे कैंप में अवर अभियंता अमित शर्मा ने 30 व टाउनहाल पर जेई विनोद कनौजिया ने 150 बिजली कनेक्शन दिये गए।

विकास खंड कायमगंज कार्यालय में लगे कैंप में 58 कनेक्शन नि:शुल्क हुए। 22 कनेक्शन किस्तों में दिए गये। इस दौरान 160 एलईडी बल्ब व 15 ट्यूबलाइट भी बिकीं। एसडीओ ने बताया कि कंपिल में नि:शुल्क 81 बीपीएल व 18 कनेक्शन किस्तों में दिए गए शमसाबादद में 93 को मुफ्त व 32 कनेक्शन किस्तों में दिये गये। कैंप में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता मौजूद रहे। भाजपा विधायक अमर सिंह खटिक ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे। नवाबगंज में 18 को मुफ्त में कनेक्शन दिए गए।