अस्पताल पर कब्जा करने के आरोप में तीन पर मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी के आशीर्वाद अस्पताल का किराया ना देकर भवन कब्जा करने के आरोप में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस जाँच में जुट गयी है|

आवास विकास निवासी पेशकार ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि उन्होंने गंगानगर कालोनी निवासी निशा चतुर्वदी से आवास विकास में ही एक भवन का 5 वर्षो के लिये अनुबंध कराया था| जिसमे आशीर्वाद अस्पताल का संचालन लाखो रूपये लगाकर शुरू किया| लेकिन जब अस्पताल नही चला तो खर्चा पूरा करने के लिये उन्होंने कुलदीप सिंह चौहान पुत्र राकेश कुमार निवासी नेकपुर चौरासी को 15 जनवरी 2017 को भवन फर्नीचर के साथ 70 हजार पर किराये पर दे दिया| एक महीने के बाद कुलदीप ने किराया देने में मना करने लगे| अब उन पर लगभग 5 लाख रूपये किराया हो गया| शुक्रवार को जब पेशकार ने पैसे मांगे तो कुलदीप सिंह ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपने रामजी पुत्र राकेश नेकपुर चौरासी, प्रवेश कुमार ने गाली-गलौज कर दिया| पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी| जाँच आवास विकास चौकी इंचार्ज बनी सिंह को दी गयी है|

शहर कोतवाल अनूप निगम ने बताया जाँच की जा है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|