करंट लगने से मीटर रीडर ने दम तोडा

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दूगरपुर महोई निवासी 37 वर्षीय रामचन्द्र पुत्र महताब सिंह संविदा पर मीटर रीडर तैनात के पद पर तैनात था| कंपिल रोड स्थित रस्तोगी कोल्ड स्टोरेज में मीटर रीडिंग के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी| घटना में पुलिस नही पंहुची|

रामचंद्र इनवेंटिव कंपनी आगरा की ओर से उच्च क्षमता वाले कनेक्शनों की मीटर रीडिंग के लिए तैनात था। वह दोपहर अपने सहयोगी विधुतकर्मी महेन्द्र के साथ कंपिल रोड स्थित रस्तोगी कोल्ड स्टोर में मीटर रीडिंग करने के लिये गया था| जब उसने मीटर की सील खोलने के लिये मीटर को पकड़ा तो उसके तेज करंट लग गया| घटना के बाद उसे सीएचसी में भर्ती किया गया| जंहा सीएचसी के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी आरती सीएचसी परिजनों के आ गयी| उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया | मृतक के एक पुत्री 3 वर्षीय माधवी, 5 वर्षीय पुत्र आयुष व डेढ़ माह का पुत्र पियूष है| मीटर विभाग ने स्थानीय एसडीओ गौरव कुमार व अवर अभियंता नितिन उपाध्याय भी कुछ देर बाद सीएचसी आ गये| पुलिस घटना के सम्बन्ध में अभी कोई तहरीर नही दी गयी|