सफाई कर्मियों ने ईओ को किया नजर बंद

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) अपने वेतन ना मिलने से खफा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने बीते दो दिन से नगर पंचायत में ताला डाल रखा है| ईओ के कहने पर वार्ता को राजी हुये सफाई कर्मियों ने कार्यालय के भीतर ईओ को नगर बंद कर लिया| और कहा कि जब तक नही जाने दिया जायेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नही हो जाती|

बीते दिन ही सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय में ताला डालकर प्रदर्शन किया किया था| बीते दिन दो बजे से बुधवार को दोपहर 12 बजे तक नगर पंचायत कार्यालय में ताला पड़ा रहा| सफाई कर्मी अपना प्रदर्शन करते रहे| 12 बजे कानपुर देहात से तबादला होकर आये नये ईओ कैलाश नाथ रावत ने सफाई कर्मियों को समझा कर ताला खुला दिया और अंदर उनसे वार्ता शुरू कर दी | लेकिन ईओ उनका वेतन सातवें वेतन आयोग के हिसाब से भुगतान करने को राजी नही हुये तो सफाई कर्मियों ने कहा की उन्हें पिछले एक महीने का वेतन सातवें वेतन आयोग के हिसाब से ईओ पीके श्रीवास्तव ने दिया है| इस पर ईओ रावत से उनकी नोकझोंक हो गयी|

कुछ देर बाद ईओ पीके श्रीवास्तव भी आ गये | जिसके बाद दोनों ईओ ने बैठक सफाई कर्मियों से वार्ता शुरू की| लेकिन सफाई कर्मी राजी नही हुये | जिसके बाद कर्मचरियों से ईओ ने वेतन रजिस्टर माँगा लेकिन वह कार्यालय में मौजूद ना होकर नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखबार के घर पर था| रजिस्टर आने के बाद ईओ पीके श्रीवास्तव ने कर्मचारीयों के दबाब में सभी का एरियर बनाकर नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखबार के पास भेज दिया| इसके बाद सफाई कर्मी शांत हुये|
नये ईओ ने लिया चार्ज
कानपुर देहात से तबादले पर आये नये ईओ कैलाश नाथ रावत ने सफाई कर्मियों के विवाद के शांत होने पर चार्ज ले लिया| इसके बाद उन्होंने नगर पंचायत के दो कर्मी दीपक कुमार व रामतीर्थी जो डुंडा में कार्य कर रहे थे| उनका वेतन रोंकने की चेतावनी दी और कहा यदि वह कार्यालय में काम नही करेंगे तो उनका वेतन नही दिया जायेगा| वही बिना बताये गायब कर्मचारी शिवकुमार सक्सेना की अनुपस्थित लगा दी|