स्वच्छता टीम से हेडमास्टर का विवाद

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कंपिल) स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत टीम स्कूली बच्चो को सफाई के लिये जागरूक करने गयी टीम के साथ हेडमास्टर का विवाद हो गया| हेडमास्टर ने टीम का सहयोग करने से मना कर दिया| जिससे विवाद बढ़ गया| बाद में टीम अफसरों से शिकायत करने की बात कहकर मौके से चली गयी|
स्वच्छता टीम के लीडर शिवओम सिंह अपने सदस्य अरुण कुमार, ब्रजेश कुमार, इंद्रपाल व पूजा के साथ लगभग 8 बजे गाँव पहाड़पुर प्राथमिक विद्यालय पंहुचे| जंहा उन्हें बच्चो झाड़ू लगाते मिले| टीम के सदस्यों ने जब हेडमास्टर अंसार अली से इसके लिये टोंका तो वह भिड गये और कहा की वह कई वर्षो से बच्चो से ही झाड़ू लगवाते चले आ रहे है| काफी देर विवाद के बाद टीम के सदस्यों ने बच्चों को जागरूक करने के लिये हेडमास्टर से चाक मांगी तो उन्होंने देने से मना कर दिया| उन्होंने कहा कि उनके विधालय में चाक से नही कापी पर पढ़ाया जाता है|
विधालय में पढाई का क्या आलम ही यह तब देखने को मिला जब टीम ने चौथी क्लास के बच्चों से 2 का पहाडा पूंछा तो वह नही सुना सके| हेडमास्टर अंसार अली लगभग 10 बजे विधालय पंहुचे| जब टीम से उनसे लेट आने की बात पूछी तो वह विवाद करने लगे| बच्चों ने बताया कि शौचालय तो विधालय में बने हैं लेकिन प्रधानाचार्य शौचालय में ताला लगाकर रखते हैं और शौच ले लिये बाहर खेतो में जाना पड़ता है| प्राथमिक विद्यालय के रसोईघर का मुख्य दरवाजा ही गायब मिला| जिससे उसमे काफी गंदगी मिली| विवाद बढ़ता देख टीम चली गयी|