खेम रैंगाई में स्थापित होगी बाढ चौकी

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड के बाढ प्रभावित गाँव खेम रैंगाई को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है| रविवार को एसडीएम सदर ने मौके का निरीक्षण कर गाँव में तत्काल एक बाढ चौकी की स्थापना के निर्देश दिये| इसके साथ खतरे के निशान पर बने 14 आवास व मस्जिद को भी चिन्हित किया है|एसडीएम सदर अजीत सिंह ने रविवार को खेम रैंगाई का जायजा लेकर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये| उन्होंने कटान के किनारे लगे विधुत पोलों के तार हटाने के निर्देश जारी किये| इसके साथ ही साथ गंगा के कटान की जद में आ चुके मकानो की सूची तैयार करने के निर्देश राजस्व निरीक्षक शिव कुमार शाक्य व लेखपाल सोनपाल सिंह को दिये| एसडीएम सदर के निर्देश पर फरियाद खां, रज्जाक खां, अहमद नूर, शालिम सहित कुल 14 लोगो के आवास को सूची में शामिल किया है| वही मस्जिद को भी सूची में खतरे की जद में बताया गया है| वही एसडीएम से गाँव में एक बाढ चौकी बनाये जाने के निर्देश भी जारी किये है| एसडीएम के जाने के बाद स्थानीय लोगो ने खुद ही बालू की बोरी भरकर डालना शुरू कर दिया|

एसडीएम अजीत सिंह ने जेएनआई को बताया कि जिलाधिकारी ने कटान रोकने के लिये बालू की बोरी लगाने के निर्देश दिये है| यह कार्य जल्द शुरू कर दिया जायेगा| वही उन्होंने बताया की गाँव में बाढ़ चौकी की स्थापना कर उसमे कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है| वही गाँव के लोगो को बाढ के दौरान दूसरी जगह बसाने के लिये बंजर भूमि की भी तलाश की जा रही है|