जेई व ठेकेदार जाँच टीम के सबालो पर मौन

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी से शिकायत के बाद नगर पालिका परिषद की लाल सराय से चौक होते हुए बीबीगंज तक चार भागों में करीब एक करोड़ की लागत से मुख्य मार्ग का सुधार कार्य की जाँच मंगलवार को पीडब्लूडी के अफसरों ने की| उन्होंने जब सड़क से सम्बन्धित सबाल पालिका के ठेकदार व जेई से किये तो वह चुप्पी साध गये|

मंगलवार शाम पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता मुस्तहसिन निसार व सहायक अभियंता महिपाल सिंह ने मौके पर आकर जांच की|जांच टीम ने पालिका के जेई व ठेकेदार से बनायी गई सड़क की लंबाई पूछी और कई सवाल किए। जिसका वह जवाब नहीं दे सके। सड़क पर कुछ जगह हल्के गड्ढे दिखाई दिए। जिसकी फोटोग्राफी करायी गई। जांच टीम पैदल ही रकाबगंज तक गई। इसके बाद वह वापस चले गए। लेकिन जब उन्होंने पालिका के ठेकेदार और अवर अभियंता से सबाल किये तो वह कुछ भी ठीक से नही बता सके|

अधिशासी अभियंता मुस्तहसिन निसार का कहना है कि पालिका से एमबी व एस्टीमेट मांगा गया है। जांच के बाद रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी।