शासन ने दिये लेखाधिकारी के खिलाफ जाँच के आदेश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा कार्यालय में वित्त एवं लेखाधिकारी के द्वारा शिक्षको के एरियर भुगतान ना करने की शिकायत ने अपना रंग दिखा दिया है| अपर प्रमुख सचिव शासन ने लेखाधिकारी के खिलाफ जाँच के आदेश दिये है|

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा जिले के दर्जनों शिक्षको के वर्षो से अटके बकाया अबशेषो का भुगतान ना करने की शिकायत बीते दिनों शासन में की थी| शिक्षको का आरोप था की लेखाधिकारी अजीत कुमार सिंह बिना सुबिधा शुल्क लिये शिक्षको का कार्य ही नही करते| जिससे शिक्षक बीएसए कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर होते है और शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है| शिकायत में यह भी कहा गया है कि शिक्षको की वेतन बढ़ोत्तरी में भी सुबिधा शुल्क की मांग की जा रही है| और अपने चहेते अध्यापक से लेखा विभाग का कार्य कराया जा रहा है| सातवें वेतन आयोग की संतुतियों का वेतन अंतर एवं विगत वर्षो का बोनस भुगतान नही हो रहा है|

वही कुछ अध्यापको के द्वारा यूपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ को भी वित्त एवं लेखाधिकारी शिकायत की गयी थी| जिसके क्रम जिला विधालय निरीक्षक को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है| वही सतर्कता अधिष्ठान से जाँच आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने व्लाक लिपिकों से आख्या तलब की है|