जर्जर छत के साए में आशंकित नौनिहाल

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:(कंपिल) सरकार गरीब बच्चों के लिये कितनी भी संजीदा क्यों ना हो मगर जिन हाथों में योजनाओं का क्रियान्वयन है वह किस तरह उसका निर्वहन कर रहे हैं उसका अंदाजा इस विधालय की तस्वीर देखकर लगाया जा सकता है|

प्राथमिक विद्यालय बंगशनगर की इमारत ऐसी की आप कक्षा में बैठकर आर पार देख लो,दीवारों में मोटी मोटी दरारे, भवन कब गिर जाए और वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों व पढ़ने वाले छात्रों की कब्रगाह बन जाये कुछ कह नही सकते, विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक जर्जर विद्यालय के लिए लिखा पढ़ी कर चुके लेकिन सालो से अधिकारियों के कानों पर जूँ तक नहीं रेंगी, अब ऐसे में इंचार्ज हेडमास्टर मालती देवी का कहना है कि अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठे है|

इंचार्ज प्रधानाचार्य ने बताया कि विधालय का भवन पहले से ही क्षतिग्रस्त है| दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष है वह भी बिल्कुल जर्जर व गिरने की हालत में है| बच्चों के शिक्षण कार्य के लिये कही भी उचित जगह नही है|सभी मैदान में बैठकर शिक्षण कार्य करते है| एक वर्ष से लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन अभी तक कोई फर्क नही पड़ा| जिसके बाद पुन: इंचार्ज हेडमास्टर ने खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है|