सड़क बता रही सीएम योगी के वादों का हाल

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) यूपी की नई सरकार ने 15 जून तक यूपी की सड़कों को गड़ढामुक्त करने का दावा किया था लेकिन अभी तक सड़कों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। कस्बे की मुख्य सड़क योगी सरकार के दावे की पोल खोल रही है|

कस्बे के तिराहे से लेकर थाने के मार्ग का हाल बेहाल है| बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता संभालते ही लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया था कि 15 जून तक हर हाल में सड़कों को गड्ढ़ामुक्त कर दिया जाए। लेकिन सड़कों की अभी की हालत ये बता रही है कि सीएम योगी का वादा पूरा नहीं हुआ। अभी तक सड़कों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोक निर्माण विभाग की माने तो जिले की सभी सड़कों की मरम्मत का काम तय समयसीमा में संभव नहीं है। जिससे कस्बे की सड़क हालत जर्जर और खस्ताहालत बनी हुई हैं।

वही योगी सरकार ने सड़कों को गढ्डा मुक्त करने के लिए 15 जून से बढ़ाकर तिथि 30 जून कर दी थी। लेकिन उसके बाद भी रहागीर गड़ढा में सड़क खोज कर निकल रहे है|