लेफ्टिनेंट जनरल ने लिया सेना के प्रशिक्षण केंद्र का जायजा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद : उत्तर भारत एरिया के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल ललित पांडेय ने शुक्रवार को सिखलाइट व राजपूत रेजीमेंट सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेना के अफसरों के साथ बैठक कर व्यवस्था और दुरुस्त करने के निर्देश दिये|

लेफ्टिनेंट जनरल पहले सिखलाई सेंटर के मुख्यालय पंहुचे। उनके स्वागत के साथ ही सैन्य अधिकारियों का परिचय भी हुआ|लेफ्टिनेंट जनरल ने राजपूत रेजीमेंटल सेंटर पहुंच कर सभागार में स्टेशन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमे राजपूत रेजीमेंट व सिखलाई रेजीमेंट के अलावा सैन्य अस्पताल, ईसीएचएस व एमईएस के अधिकारी मौजूद रहे।निरीक्षण के पश्चात लेफ्टिनेंट जनरल ने सेंटर में जवानों के लिए आरओ, फार्म फ्रेश बेजीटेबल हाउस, सैंड ट्रैक आदि सुविधाओं के लिए ब्रिगेडियर टीसी मल्होत्रा की सराहना की। इस दौरान मेजर जनरल विनोद शर्मा, मेजर अंकुश कश्यप, लेफ्टिनेंट कर्नल दुष्यंत, कर्नल आरएन तिवारी आदि भी मौजूद रहे।

वही मध्य उत्तर प्रदेश सब-एरिया के मेजर जनरल विनोद शर्मा ने शुक्रवार को राजपूत रेजीमेंटल सेंटर के जवानों व अधिकारियों की संयुक्त कॉलोनी के निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। ब्रिगेडियर टीसी मल्होत्रा ने बताया कि सितंबर तक आवास आवंटन कर लक्ष्य निर्धारित किया है। इससे पूर्व ही निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। मेजर जनरल ने दुर्ग अभियंता को निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।