मोहद्दीनगर में 133 केवीए उपकेंद्र व सराह में थाना

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/कंपिल) राजेपुर डाक बंगला में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष समारोह में विधायक सुशील शाक्य ने सरकार द्वारा चल रही योजनाओ की जानकारी दी गयी | इसके साथ ही विधायक ने मोहद्दीनगर में 133 केवीए विद्युत उपकेंद्र और सरह में थाना बनवाने की घोषणा भी कर दी|

विधायक सुशील शाक्य ने सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गंगापार क्षेत्र के गांवों को निर्बाध आपूर्ति के लिए मोहद्दीनगर में 133 केवीए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराया जायेगा। उपकेंद्र के लिए बदायूं मार्ग पर मोहद्दीनगर में भूमि का चयन कर लिया गया है। सरह में थाना बनने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर दत्त द्विवेदी, चैयरमैन विजय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विभवेश ¨सह, स्वदेश त्रिवेदी, कृष्णगोपाल त्रिवेदी, धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे।

 सरकार की योजनाओं का जनता को मिला सीधा लाभ

(कंपिल)पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी दिवस पर कंपिल के शकुंतला देवी अतिथी ग्रह पर भारतीय जनता पार्टी का जनकल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्र सरकार की 3 बर्षीय योजनाओं के बारे में जनता को बताया गया। कार्यक्रम में सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में किये गये कार्यो के विषय में जनता को अवगत कराया | इसके साथ हु साथ विभिन्य योजनाओ की जानकारी भी दी गयी| कार्यक्रम में आयी महिलाओ ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन में अबैध बसूली की गयी|

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीकांत पाठक ,मुकेश राजपूत सांसद, संदीप द्विवेदी, किशोर चतुर्वेदी,आलोक राजपूत,जिला संयोजक जनकल्याण सम्मेलन वीरेंद्र कठेरिया, लाला राम शाक्य,स्वदेश राजपूत आदि लोग मौजूद रहे