फर्रुखाबाद: पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिले में जगह-जगह बीजेपी ने कार्यक्रम आयोजित किये| जिसमे पंडित दीन दयाल जी के जीवन दर्शन एवं सिद्धान्तो के विषय में जानकारी दी गयी| वही शहर में अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी लगा लोगो को सरकार की योजनाओ के प्रति जागरूक किया गया|
बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन मैदान में अन्त्योदय त्रिदिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रधानों व किसानो व आम जनता को जानकारी देकर कहा,गया की ” पंडित दीन दयाल जी के जीवन दर्शन एवं सिद्धान्तो को अपनाकर तथा गाॅव गरीब व किसानों की चिन्ता व कल्याण करके हम उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष में उन्हे सच्ची श्रद्धान्जली दे सकते है।”
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा इस अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में शासन द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी दी जाएगी। जिससे निश्चय ही लोगो का इस मेले का लाभ मिलेगा।”इस मौके पर विभिन्न सरकारी योजनाओ के सरकारी विभागों ने स्टाॅल लगाकर जानकारी देने के अलावा योजना में आवेदन करने के लिए फार्म भी भरवाये गये| जिलाधिकारी ने विभिन्य विभागों के द्वारा लगाये गये काउंटरो का निरीक्षण कर जानकारी ली|