फर्रुखाबाद: कारागार राज्यमंत्री जय कुमार उर्फ़ जैकी ने पीएम मोदी व सीएम योगी के योग कार्यक्रम को साकार करने के लिये प्रदेश की सभी जेलों में बंद कैदियों को योग कराने के आदेश दिये है|
सेन्ट्रल जेल में शहीद हुये मणिन्द्र नाथ बनर्जी की पुण्यतिथि पर आये योगी सरकार के जेल राज्य मंत्री जय कुमार उर्फ़ जैकी ने कहा अब यूपी की जेलों में गुंडा राज नही चलेगा| योगी सरकार गुंडों माफियाओं को जेल में भेजने का कार्य कर रही है| जेल अब अपराधियों की एशगाह नही है| अपराधियों से अपराधियों की तरह निपटा जा रहा है| वही उन्होंने कहा कि जेल से जो बंदी छुटने है उन्हें कौशल विकास योजना से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा| उन्होंने कहा कि प्रदेश की जेलों में लगभग 52 हजार कैदी है जो योग दिवस पर एक साथ योग करेगा|
जेल में मोबाइल मिले तो होगी बड़ी कार्यवाही
निरीक्षण भवन में मंत्री ने कहा कि जिन जेलों में पर्याप्त जगह है वंहा नई बैरके बनायी जायेगी| जिन जेलों में जगह कम है उन जेलों के लिये जगह तलाश की जा रही है| अब हर जेल में जैमर लगने की भी बात कही| उन्होंने कहा कि जेल में मोबाइल मिलना बहुत बड़ा अपराध है यदि अब जेलों में मोबाइल बरामद होते है तो सम्बन्धित अधिकारी पर कार्यवाही होगी|
शहीद उपवन का होगा कायाकल्प
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सेन्ट्रल जेल पर बने शहीद उपवन के सुन्दरीकरण को लेकर गम्भीरता दिखाई है| उन्होंने जेल अधीक्षक ने उसके मैदान में सुन्दर पेंड लगाने और सुन्दरीकरण कराने के निर्देश दिये| उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में प्रशासन पूरा सहयोग करेगा|