फर्रुखाबाद:(राजेपुर) आने वाले ईद के त्यौहार को देखते हुये थाने में बुलाई गयी पीस कमेटी की बैठक में अधिकतर लोगो में बिजली की बिगड़ी व्यवस्था का ही मुद्दा उठाया| और कहा कि 22 घंटे की जगह 10 घंटे भी बिजली ठीक से नही आती|
सीओ देवेन्द्र कुमार और तहसीलदार मिर्जा शेखआलम के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे गौटिया, कड़क्का, कुतलुपुर , उजरामऊ, दौलतपुर सहित दर्जनों गाँवो के ग्राम प्रधान ने हिस्सा लिया| अधिकतर ग्राम प्रधानो ने बिजली की कटौती का मुद्दा उठाया| प्रधानो ने कहा कि 22 घंटे बिजली मिलनी चाहिए| उसकी जगह पर केबल 10 घंटे ही बिजली मिलती है| गाँवो में बिजली की चोरी भी बड़े पैमाने पर हो रही है |
बैठक में बिधुत विभाग के जेई के द्वारा फोन रिसिब ना करने की भी शिकायत की गयी| वही प्रधानो ने कहा कि एसएसओ राजेपुर की लापरवाही से बिजली नही आ पाती| बिजली हर घंटे पर ट्रिपिंग करती है| अधिकारियो ने बिजली अफसरों से बात कर समस्या का निस्तरण कराने का भरोसा दिया | वही सभी शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की गयी| थानाध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी मौजूद रहे|