फर्जी प्रपत्र तैयार कर कार बिक्री करने वाले वाहन स्वामी को दबोचा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फर्जी तरीके से विभाग और फाइनेंस कम्पनी को गुमराह कर कार अपने रिश्तेदार को बिक्री करने के मामले में कार स्वामी को पुलिस नें दबोच लिया| उसके खिलाफ विभाग नें तहरीर भी दी है|
उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक भीम कात्यायन नें कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा है कि राजेपुर के ग्राम कुबेरपुर कुतलुपुर निवासी पवन सिंह पुत्र बचन सिंह नें अपनी टाटा नेक्सन कार के फर्जी प्रपत्र तैयार कर जालसाजी से विभाग को गुमराह करके कार के हाइपोथिकेशन (फाइनेंस) कटवाकर अपने रिश्तेदार अमर सिंह पुत्र क्षेत्रपाल निवासी ईशापुर के नाम ट्रांसफर करा दी|
जब मामला सज्ञान में आया तो सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के निर्देश पर आरोपी कार मालिक पवन को मंगलवार को कार्यालय आने पर बैठा लिया गया| पुलिस नें मौके पर कार उसे दबोच लिया| पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है| तहरीर में कार मालिक पवन कुमार, खरीददार अमर सिंह व तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है|