मार्केटिंग गोदाम पर भाकियू का हंगामा

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:( राजेपुर) निलंबित कोटेदार का राशन उठान के लिये पूर्ति विभाग के द्वारा दो लोगो के आदेश जारी कर दिये गये| जिस पर मार्केटिंग गोदाम पर पंहुचे भाकियू कार्यकर्ताओ ने मार्केटिंग गोदाम पर हंगामा किया। जिससे उठान बाधित रहा|
ग्रामीणों ने नगला हूषा के कोटेदार अनिल सिंह की राशन दुकान डीएम से की थी | डीएम ने कोटा निलंबित कर दिया था| निलंबित दुकान का कोटा बली पट्टी रानीगांव की कोटेदार रामकांति से संबद्ध किया गया था। बाद में कोटा आसमपुर के कोटेदार रामवीर से संबद्ध कर दिया गया। मंगलवार को भाकियू कार्यकर्ता राजेपुर गोदाम पंहुचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया| उन्होंने आसमपुर को नगला हूषा का राशन देने के लिये दबाब बनाया| भाकियू नेताओ ने चेतावनी दे कर कहा है कि यदि दुकान बलीपट्टी रानी गाव में संबद्ध तो वह धरना प्रदेशन करेगे|

डीएसओ आमिर खान ने बताया कि डीएम के आदेश पर कार्यवाही हुई थी| नियम के आधार पर ही वितरण कराया जायेगा |