तालाब के जीर्णोद्धार के लिये डीएम ने पकड़ा फावड़ा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) ग्राम पंचायत चंदनपुर में सोमवार सुबह डीएम रविन्द्र कुमार ने सीडीओ अविनाश कुमार के साथ पंहुचकर विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया| इसके साथ ही उन्होंने 66,600 रुपये की लागत से तालाब के जीर्णोद्धार के लिये भूमि पूजन के साथ फावड़ा चलाया|

जिलाधिकारी लगभग नौ बजे चंदनपुर पंहुचे उन्होंने गाँव पंहुचकर सुखी पड़ी जमीन पर मनरेगा मजदूरों के द्वारा सफाई शुरू करायी| उन्हें ग्राम प्रधान अनुरुद्ध प्रताप सिंह गोल्डी के कार्य की सराहना की| प्रधान ने डीएम को बताया कि ग्राम पंचायत अभिलेखों में यह भूमि तालाब है। उसके जीर्णोद्धार के लिए 66,600 रुपये की लागत की कार्ययोजना तैयार है | जिलाधिकारी ने नारियल तोड़कर व फावड़ा चलाकर तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य चालू कराया| डीएम ने पौधा रोपण भी किया| डीडीओ प्रवीण कुमार, डीपीआरओ गिरीश चंद्र, डीपीओ भारत प्रकाश, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, एसडीएम सदर रमेश चंद्र, प्रभारी सीएमओ डा. चंद्रशेखर, बीएसए संजीव चौधरी आदि भी जिलाधिकारी के साथ मौजूद रहे|

फर्रुखाबाद: वही थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के धर्मपुर स्थित राजकीय गैसदन में पर्यावरण दिवस के मौके अपर आयुक्त स्टॉम्प एवं पंजीयन ऋषिकेश पांडे व् ज़िला वन अधिकारी देवेश श्रीवास्तब ने उप निबंधक राजीव मिश्रा जनार्दन राजपूत संतोश दीक्षित नीरज वर्मा नितिन रस्तोगी आदि के साथ पोधा रोपण किया|