सीएमओ कार्यालय में तैनात गायब चालक को किया निलंबित

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तैनात चालक जिलाधिकारी को गायब मिलने पर उन्होंने तत्काल उसको निलंबित किये जाने के साथ ही विभागीय कार्यवाही के निर्देश भी दिये|
मंगलवार को डीएम मानवेन्द्र कुमार के सीएमओ कार्यालय पंहुचने से हड़कंप मच गया| डीएम नें सभी कोल्डचेन को ग्रेड ए में परिवर्तित कराने के निर्देश दिये| निरीक्षण के दौरान शौचालय व भवन बेहद गंदा मिला| उन्होंने बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि जिले के सभी सीएचसी-पीएचसी पर गंदगी किसी भी कीमत पर नही मिलनी चाहिए|
डीएम को पता चला कि लगभग 01 वर्ष पूर्व 145 आशाओं को प्रस्ताव हो चुका है लेकिन प्रशिक्षण न हो पाने के कारण आशाओं को क्षेत्र में नहीं भेजा जा सका है। उन्होंने सीएमओ वंदना सिंह को पूरे मामले की गहन जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ-साथ 15 दिन में सभी आशाओं का प्रशिक्षण कराकर आशाओं को क्षेत्रों में भेजने के निर्देश दिए।
उन्हें सीएमओ नें बताया कि वाहन चालक बीते माह से गायब है| जिस पर उन्होंने तत्काल उसे निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही कराने के निर्देश दिये|