सीएचसी में सप्लाई हो रही बाहर की दवा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) योगी सरकार भले स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लाख दावे करे लेकिन हकीकत अभी भी स्पा सरकार से जादा खराब है | ना गुंडा राज ना भ्रष्टाचार का नारा देने वाली सरकार के इस नारे को शायद उनके ही कारिंदे पलीता लगाने में जुटे है| सीएचसी राजेपुर में वर्तमान में तो यही हालत है| मरीजो को दबाई बाहर से सप्लाई हो रही है| आम जनता परेशान है|
सोमबार को थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर निवासी रेखा पत्नी प्रदीप व अमृतपुर निवासी दो मरीजो को बोतल चढ़ाई गयी| लेकिन उन्हें दवाई बाहर से ही सप्लाई की गयी उन्हें फार्मासिस्ट आशीष शुक्ला ने बाहर की दबाई लिखी गयी| जो एक प्राइवेट कर्मी उन्हें अस्पताल में उपलब्ध करा गया | यह व्यक्ति वर्षो से अस्पताल में दवा की बिक्री कर रहा है| अस्पताल में बीजेपी के एक मंडल अध्यक्ष से भी अबैध बसूली की शिकायत विधायक सुशील शाक्य से हुई तो उनके हस्तक्षेप के बाद सरकारी दर पर सुबिधा मिल सकी|
विधायक का कहना है कि अस्पताल की हकीकत परखने के लिये वह जल्द दौरा करेगे|
सीएचसी इंचार्ज डॉ० मो.आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि फार्मासिस्टको बाहर की दवा न लिखने की हिदायत दी गयी है| यदि उसने बाहर की दवा लिखी तो कार्यवाही की जायेगी|