जिलापंचायत की बैठक में 50 करोड़ 38 लाख का वजट पास

FARRUKHABAD NEWS POLICE ZILA PANCHAYAT जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: काफी समय से जिला पंचायत में चल रही उठा पटक के बाद आखिर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार (प्रशासक) की मौजूदगी में जिला पंचायत का 50,38,07849 का वजट चंद मिनटों में ही पास हो गया| इसके साथ ही साथ अन्य भी विकास कार्यो के मुद्दों पर चर्चा हुई|
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि पूर्व में जो कार्य कराये गये उनमे गुणबत्ता ठीक नही है| पीडब्लूडी व आरईएस ने भेदभाव करके कुछ ही जिला पंचायत क्षेत्रो में विकास कार्य कराया है अन्य क्षेत्रो में केबल एक-एक ही कार्य हुआ है| जिला पंचायत सदस्यों ने कहा की सभी क्षेत्रो में एक समान विकास कार्य कराये जाये| वही जिला पंचायत सदस्यों ने बैठक में अफसरों से पूंछा की 15 जून तक जो सड़के गढ़ढा मुक्त होनी है वह कौन-कौन सी है इसका जबाब नही मिला|

विकास भवन के सामने एक काम्प्लेक्स बनाये जाने का प्रस्ताव पर सभी ने सहमति देदी| बैठक में कहा गया कि अभी तक पिछले वजट का मात्र 80 प्रतिशत ही धनराशि खर्च की जा सकी| क्षेत्र पंचायतो को अच्छा कार्य किया इसके बाद भी उन्हें दूसरा कार्य नही दिया गया| जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गौ-सदन हेतु सांसद-विधायको से अंशदान की अपील की| बैठक में 50,38,07849 करोड़ का वजट चंद मिनटों में ही पास हो गया| सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, नागेन्द्र राठौर, सुशील शाक्य आदि मौजूद रहे|