फर्रुखाबाद: राजेपुर के खंड शिक्षा अधिकारी एसएस मौर्य पर आरम्भिक गणित कौशल विकास के प्रशिक्षण का 71200 रूपये का गबन कर लिये जाने का आरोप लगा कर बीएसए से शिकायत की गयी है|
विकास खंड राजेपुर के कस्बा अमृतपुर निवासी अश्वनी कुमार सिंह ने बीएसए संदीप चौधरी से लिखित शिकायत कर कहा है कि बीआरसी राजेपुर में कम उपस्थित प्रतिभागियों का शत-प्रतिशत फर्जी नामांकन किया गया है| निविदा प्रक्रिया का भी पालन नही किया गया| स्थानीय स्तर पर चार पूड़ी और एक सब्जी आ वितरण किया गया| जबकि शासनादेश में रोटी,दाल, चावल, सलाद व मिष्ठान का वितरण होना चाहिए| इसके लिये प्रति प्रतिभागी 100 रूपये का वजट आवंटित है|
इस प्रकार चार दिवसीय आरम्भिक गणित कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु कुल 400 प्रतिभागी एक हिसाब से 178 के लिये 71200 रूपये डायट के द्वारा मिले थे| शिकायत कर्ता ने सीएम, डीएम व डायट प्राचार्य को भी शिकायत भेजी है|