नक्स थियेटर ने 15 श्रेणियों में जमाई धाक

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद: बिहार के मुंगेर बरियारपुर में हुए नाट्य यज्ञ में नक्श थियेटर ने भाग लेकर 9 प्रांतों की 12 टीमों के 200 कलाकारों को पछाड़ते हुए फर्रुखाबाद की धाक जमाई।

फिल्मी कार्यक्रमों में भाग लेते हुए फर्रुखाबाद में नक्श थियेटर की स्थापना कुछ दिनों पहले की गयी थी। लगातार मेहनत करते हुए थियेटर कलाकारों ने उस समय बड़ा अचीवमेंट हासिल किया जब बिहार के बरियारपुर में हुए 10 फरवरी से 13 फरवरी तक नाटक मेले में फर्रुखाबाद का नाम रोशन किया। नक्श थियेटर कलाकारों ने 15 श्रेणियों में अपनी धाक जमायी।

कलाकारों में वेस्ट ड्रामा के लिए अमित सक्सेना को स्व0 विश्वनाथ राय अवार्ड से नवाजा गया। बेस्ट नुक्कड़ नाटक के लिए जैकी राजपूत व रिषभ सिंह, बेस्ट रंग जुलूस के लिए सत्यम चैधरी, सुकीर्ति सिंह, विकास दुबे को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह अन्य कलाकारों को भी विभिन्न अवार्डों से नवाजा गया।